मंदिर-मस्जिद विवाद, कितना सेफ है यूपी जैसे सवालों पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल क्या-क्या बोलीं?

UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी यूपी पूरी तरह से सेफ नहीं हुआ है.

UP News, UP Politics, Yogi Sarkar, CM Yogi, Governor Anandiben Patel, UP Governor Anandiben Patel, Anandiben Patel, UP Politics

कुमार अभिषेक

26 Dec 2024 (अपडेटेड: 26 Dec 2024, 03:14 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी यूपी पूरी तरह से सेफ नहीं हुआ है. राज्यपाल ने साफ कहा कि अभी यूपी 100प्रतिशत सेफ नहीं है. लेकिन इसकी लगातार कोशिश जारी है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये भी कहा कि अभी यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार की काफी गुंजाइश है.

यह भी पढ़ें...

मंदिर-मस्जिद विवाद पर ये बोंली

जब राज्यपाल से यूपी में बढ़ते मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसपर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई राय नहीं देगीं. 

बुलडोजर एक्शन पर ये बोलीं राज्यपाल

बुलडोजर एक्शन को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है. सरकार उसे फैसले के अनुसार  ही काम कर रही है.

यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर ये कहा

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा, कुछ साल पहले तक शाम 5 बजे के बाद यहां लड़कियां बाहर नहीं निकलती थीं, लेकिन अब बदवाल आ रहा है.

मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने बताया कि उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालय अब NAAC जैसे ग्रेडिंग में अपनी बड़ी पहचान बना रहे हैं.

    follow whatsapp