राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराया जाएगा ध्वज... विवाह पंचमी पर 25 नवंबर को अयोध्या में क्या होगा?

25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या के राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे. यह ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह सभी सात शिखरों पर पहली बार भगवा झंडा फहराने का अवसर होगा.

यूपी तक

12 Nov 2025 (अपडेटेड: 12 Nov 2025, 03:20 PM)

follow google news

अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर एक ऐतिहासिक क्षण के लिए तैयार हो रहा है. 25 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के मुख्य 161 फुट ऊंचे शिखर पर भव्य तिरंगा ध्वजारोहण करेंगे. बता दें कि इस दिन मंदिर के सभी सात शिखरों पर पहली बार भगवा झंडा लहराता दिखाई देगा. मंदिर ट्रस्ट और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी आयोजन की हर तैयारी पर नजर रख रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

भव्य कार्यक्रम और लाइव प्रसारण

ध्वजारोहण समारोह का लाइव प्रसारण सभी बड़े टीवी चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा. मंदिर परिसर में 200 फुट चौड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी, जबकि शहर के अलग-अलग हिस्सों में 30 से अधिक बड़े स्क्रीन लगाकर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम देखने का मौका दिया जाएगा. अयोध्या को विशेष रूप से सजाया जा रहा है, जिसमें भगवा झंडे, फूलों की माला और रंग-बिरंगी लाइटिंग शामिल है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और तैयारी

पर्यटन और संस्कृति विभाग 21 से 25 नवंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें राम कथा पाठ, भजन, शास्त्रीय नृत्य और लोक कलाओं की प्रस्तुतियां होंगी. नगर निगम भी सड़क मरम्मत, घाटों की पेंटिंग और वृक्षारोपण जैसी तैयारियों में जुटा है.

आवास और सुविधाएं

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आमंत्रित अतिथियों के लिए लगभग 1,600 कमरे तैयार किए हैं. अतिरिक्त आवास के लिए कर्षक सेवकपुरम, रामसेवकपुरम और तीर्थ क्षेत्र पुरम में सुविधाएं बनाई गई हैं. ठंड को ध्यान में रखते हुए बिस्तर और कंबल की व्यवस्था भी की गई है.

समारोह की रूपरेखा

ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि यह समारोह सुबह 8 बजे शुरू होगा और 2 बजे तक समाप्त होगा. इसके बाद  मेहमानों के लिए विशेष दर्शन की व्यवस्था रहेगी. हालांकि, ध्वजारोहण वाले दिन नियमित दर्शन संभव नहीं होगा. 

विशेष भगवा झंडा

मंदिर के शिखर पर 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा विशेष भगवा झंडा लगाया जाएगा. इसे 42 फीट लंबे खंभे पर 360 डिग्री घूमने वाली व्यवस्था के साथ फहराया जाएगा. झंडे पर सूर्य, ओम और कोविदर वृक्ष जैसे प्रतीक अंकित हैं.

अतिथियों की संख्या और सुरक्षा

निर्माण कार्य और जगह की सीमाओं के कारण इस आयोजन में मेहमानों की संख्या सीमित रखी गई है जिसमें प्राथमिकता पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को दी गई है. कार्यक्रम स्थल की छतों पर बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए भार अध्ययन IIT रुड़की द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: बाराबंकी की तहसील रामसनेही घाट के गांव कंदई में 232 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया! ये सब तैयारी

    follow whatsapp