UP News: मुजफ्फरनगर की शालिनी संगल पिछले 20 घंटों से अपने ससुराल के गेट पर अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी है. शालिनी की शादी मुजफ्फरनगर की नई मंडी के A2Z पोर्स कॉलोनी में रहने वाले प्रणव सिंघल से 12 फरवरी के दिन ही हुई थी. शालिनी का कहना है कि इंडोनेशिया में हनीमून मनाने के बाद उसे ससुराल वालों ने होली के लिए मायके भेज दिया और अब उसकी ससुराल में एंट्री बंद कर दी. शालिनी का ये भी कहना है कि हनीमून के दौरान पति ने उसके साथ अजीब बर्ताव किया और उससे 50 लाख रुपये दहेज की मांग की.
ADVERTISEMENT
अब इस मामले में शालिनी का पति प्रणव सिंघल सामने आया है. प्रणव ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. प्रणव ने अपनी पत्नी शालिनी से खुद को जान का खतरा बताया है. प्रणव का ये भी कहना है कि शादी के बाद से अब तक शालिनी ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए हैं.
शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो दी धमकी
शालिनी के पति प्रणव सिंघल ने बताया, हमारी शादी 12 फरवरी के दिन हुई थी. शादी के बाद से अब तक शालिनी ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. पति प्रणव ने बताया, उसने कोशिश भी की. मगर शालिनी ने धमकाया. पति प्रणव का कहना है कि जब-जब उसने पत्नी शालिनी के करीब जाने की कोशिश की, तब-तब वह उसे धमकाती थी. वह कहती थी कि वह उसे हाथ भी नहीं लगाए.
पति प्रणव सिंघल का आरोप है कि उसकी पत्नी शालिनी उससे कहती है कि उसने वकालत की है. अगर उसने उसे हाथ भी लगाया तो वह उसे जेल भिजवा देगी. पति का कहना है कि पत्नी शालिनी उसे जान से मारने की भी धमकी देती है. प्रणव के मुताबिक, शलिनी कहती है कि उसने ये शादी अपने पिता की वजह से की है. वह ये शादी नहीं करना चाहती थी.
मुस्कान और पिंकी के कारनामों ने डरा दिया है
पति प्रणव सिंघल का कहना है कि वह अपनी पत्नी शालिनी से डरा हुआ है. मेरठ में नीले ड्रम वाली घटना और मुजफ्फरनगर की जहर वाली कॉफी की घटनाओं ने उसे हिला कर रख दिया है. उसे डर है कि कही उसकी पत्नी शालिनी उसे भी ठिकाने नहीं लगा दें.
पत्नी शालिनी ने ये कहा था
शालिनी का कहना था कि शादी के 3-4 दिन बाद से ही ससुराल में उसको लेकर बाते होनी लगी थी. ससुराल वाले उसे छोड़ना चाहते थे. शालिनी का ये भी आरोप था कि हनीमून के दौरान पति प्रणव ने उससे बात ही नहीं की. उसने सिर्फ 50 लाख रुपये दहेज की मांग की. उसने कहा कि घर बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ है. शालिनी का ये भी कहना था कि वह चाहती थी कि घर के अंदर सुलह हो या बात हो. मगर ससुराल वालों ने उसे एंट्री ही नहीं दी, जिसके बाद इंसाफ के लिए वह अपने परिवार के संग गेट पर ही धरने पर बैठ गई. शालिनी का साफ कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने परिवार संग ससुराल के गेट पर ही अपनी जान दे देगी.
फिलहाल इस मामले में अब पति प्रणव का भी रिएक्शन सामने आया है. ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
